Thursday, September 30, 2021
मुख्य बहरें और उनके उदाहरण- Part 1
Tuesday, September 28, 2021
Bhagat Singh jayanti 2021- Ek Nazm
Monday, September 27, 2021
ग़ज़ल की बाबत : वीनस केसरी -ग़ज़ल लेखन के बारे में
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में पुस्तक व्यवसाय से जुड़े वीनस केसरी स्वयं युवा ग़ज़लकार है तथा न केवल ग़ज़ल की बारीकियों की गहरी समझ रखते हैं, आप हमेशा इस जानकारी को अन्य साथियों के साथ साझा करने के लिये भी तत्पर रहते हैं। जब अरूज़ की बात होती है, तो देवनागरी में इतने विस्तार के साथ ग़ज़ल के व्याकरण को सरल भाषा में प्रस्तुत करने के कारण वीनस केसरी की पुस्तक ‘ग़ज़ल की बाबत’ ही ग़ज़ल के पुरोधाओं और नए सीखने वालों की पहली पसंद है|
इस लिंक पर क्लिक करके आप इसे ख़रीद सकते हैं -
Friday, September 24, 2021
ZAUQ KI SHAYARI IN HINDI- RAJPAL AND SONS
लाई हयात आए, क़ज़ा ले चली चले.
अपनी ख़ुशी से आये , न आए न अपनी ख़ुशी चले
( IBRAHIM ZAUQ)
दोस्तों ! ये पोस्ट खासकर उन नौजवान शायरों के लिए हैं जो अकसर मुझसे पूछते रहते हैं ,क्या पढ़ें |
RAJPAL & SONS द्वारा प्रकाशित इस किताब में शेख मुहम्मद इब्राहीम " ज़ौक़ "(1854-1790) की जीवनी और उनकी शायरी आपको पढ़ने को मिलेगी | ग़ालिब को टक्कर देने वाले चुनिन्दा शायरों में इनका नाम आता है | खैर ! ग़ालिब और ज़ौक़ के किस्से अगली पोस्ट में डालूँगा|
ज़ौक़ की ग़ज़लें उर्दू साहित्य में अपना विशेष स्थान रखती हैं और आज भी उर्दू शायरी के प्रशंसक उनकी ग़ज़लों और नज़्मों के दीवाने हैं| उर्दू क्लासिकल पोयट्री को हिंदी भाषा में पढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन मुश्किल अलफ़ाज़ के अर्थ भी हर पन्ने पर दिए हैं | मामूली सी कीमत अदा करके आप शायरी का ये अनमोल खजाना सहेज सकते हैं |
128 पन्नों की ये किताब AMAZON से नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप खरीद सकते हैं -
https://amzn.to/3CJP9AW
Covid Memorial in America in 2021
कौन है वो जिसका ये दृश्य देखकर दिल न पसीज़ जाए | कोविड से मरने वाले एक-एक नाम को कितनी संवेदना से सहेजा है अमेरिका ने | हर एक शख्स के नाम का एक सफेद छोटा सा झंडा | एक संवेदनशील राष्ट्र को ऐसा ही होना चाहिए | हैं न मानवता की दिल को छु लेने वाली मिसाल ,दिल कहता है न कि सलाम है ऐसे राष्ट्र को ,ऐसी मनवता को |
लेकिन ये सब देखते हुए मुझे बहुत कुछ याद आया ,मुझे याद आया सरकार का ये कहना की आक्सीजन की कमी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई ,मुझे याद सरकार का मृत परिवारों को मुआवज़े से इनकार करना | याद आया मुझे कविड के समय भेड़ों जैसे लोगों का सैलाब और हमारे नेताओं को इस हजूम को देखकर मुस्कुरान भी याद है मुझे ,याद है मुझे सिलेंडर की दरकार करते लोग ,नदियों में तैरती लाशें |
क्या कहें ? संवेदनशील होने के लिए कोई मूल्य नहीं चुकाना पड़ता ,मानवता कोई मंहगी चीज़ नहीं है ,पूछो आज अपने आप से कितने संवेदनशील हैं हम ? दुनिया हमें देख रही है ,उसे हमारे इश्तिहार भरमा नहीं सकते | यहाँ के गरीब -गुरबा वर्ग से अगर आप उसका हाल ही पूछ लो कि कैसे हो , तो वो खुश हो जाता है | लोगों को रोटी के साथ सम्मान भी मिलना चाहिए |
कोविड मेमोरियल की ये तस्वीरें हमें प्रेरित करती हैं की हम सीखें कि संवेदना क्या है ? मानवता क्या है ???
Wednesday, September 22, 2021
कहानी : सतपाल ख़याल
एक कप चाय : सतपाल
ख़याल
“उम्र अस्सी की हो
गई | दस साल पहले पत्नी छोड़ गई ,बेटी विदेश में ब्याही हुई है | बेटा इसी शहर में
है लेकिन किसी कारणवश साथ नहीं रहता ,खैर
!”
इतना कहकर गुप्ता जी
ने ठंडी आह भरी और मुझे पूछा कि चाय पीओगे
?
मैंने “हाँ” में सर हिला दिया |
चाय बनाते हुए
गुप्ता जी ने मुझे कहा कि एक कप चाय मुझे बनानी नहीं आती और बहुत मुश्किल भी है
,एक कप चाय बनाना | एक कप चाय बनाना अगर आदमी सीख ले तो उसे खुश रहने के लिए किसी
की ज़रूरत नहीं पड़ेगी |
गुप्ता जी ने चाय
मेज़ पे रख दी और मैं भी उनके साथ चाय पीने लगा |
मैंने उनसे पूछा कि
आप इस उम्र में इतने बड़े मकान में अकेले रहते हो और बीमार भी हैं तो ..
“बेटा , ज़्यादा से
ज्यादा क्या होगा ,मर जाउंगा ,बस | इससे बुरा और क्या हो सकता है, अब मुझे मौत का
डर नहीं है | लेकिन ज़िन्दगी को लेकर कुछ नाराज़गियां तो हैं |”
मैंने पूछा “क्या
नाराजगी है”?
“यही कि एक कप
चाय कैसी बनानी है, ये न सीख पाया” गुप्ता
जी थोड़ा मुस्कुरा कर चुटकीले अंदाज़ में बोले |
“अंकल , अफ़सोस होता
है क्या कि आप उम्र भर जिस परिवार के लिए कमाया उनमें से कोई भी साथ में नहीं है”
“बेटा , ये न्यू
नार्मल है | ऐसा होता ही है | तुम भी अभी से एक कप चाय बनान सीख लो”
मैं चाय ख़त्म करके
उठा और गुप्ता जी से कहा कि अगर कोई ज़रूरत हो तो मुझे बताइयेगा |
गुप्ता जी ने कहा – “नहीं,
मेरा बेटा है न | पास में ही तो है |”
मैंने सोचा बाप ,बाप
ही होता है ,बेटा चाहे कैसा भी हो ,उससे नाराज़ होते हुए भी नाराज़गी ज़ाहिर नहीं
करता |
मैं बापस घर आ गया
और रात भर सोचता रहा कि हासिल क्या है इस ज़िन्दगी का | जो आदमी सारी उम्र परिवार
के लिए मरता है , अंत में परिवार उसे छोड़ देता है और क्या ये बाकई न्यू नार्मल है
| मृत्यू से बड़ा दुःख तो ज़िंदगी है | मृत्यु तो वरदान है जो इस अभीशिप्त जीवन के दुःख से
मुक्त कर देती है | ये सोचते- सोचते सुबह हो गई |
मैं उठकर दो कप चाय बनाकर लाया और पत्नी से पूछा कि
पीओगी क्या ?
पत्नी बोली कि आफिस
के लिए लेट हो जाऊँगी तुम अकेले ही पी लो | मैं मन ही मन हंसा और गुप्ता जी का एक
कप चाय पे दिया ज्ञान मुझे बरबस याद आ गया |
मैंने चाय नहीं पी ,
दोनों चाय के कप मेज़ पे पड़े मानो मुझ पर तंज़ कर
रहे हों और मैं उन्हें इग्नोर करके
तैयार होकर आफिस को चल दिया | गाड़ी में बैठा तो देखा की शर्ट का एक बटन टूटा हुआ
था , मैंने मुस्कुरा कर आस्तीन को फोल्ड कर लिया और ख़ुद को मोटीवेट करने के लिए
गाड़ी में रिकार्ड मोटीवेशनल स्पीच सुनने लगा | स्पीकर यही कह रहा था कि बस चलते
रहो ,रुकना मत ,रुक गए तो खत्म हो जाओगे ,किसी तालाब की तरह सड़ने लगोगे ,बहते रहने
में ही गति है | मैं आफिस में पहुंच कर एक कनीज़ की तरह अपने बादशाह सलामत बॉस को
गुड मार्निंग कह कर अपनी कुर्सी पर बैठ गया |
अचानक एक कालेज के
मित्र का फोन आया कि तू फलां चाय की दुकान
पे लंच टाइम में आ जाना | आज “एक बटा दो “ चाय का आनन्द लेते हैं |
कालेज के जमाने में हम लोग ऐसे ही करते थे| दो दोस्त हों तो एक बटा दो ,तीन हों तो
एक बटा तीन ,एक बटा चार की भी नौबत आ जाती
थी |
और अब दो कप चाय मेज़
पे पड़ी रह जाती है |
खैर ! इस चाय की फलासफी
ने मन को उदास कर दिया |
शाम को घर पहुंचते
हीपता चला कि गुप्ता अंकल की डेथ हो गई | मैं दुखी तो हुआ लेकिन पता नहीं क्यों मन
का एक कोना तृप्ती से भर गया कि एकांत के चंगुल से एक आदमी को निज़ात मिल गई |
“क्या ये सही है कि
हमें खुश रहने के लिए किसी की ज़रूरत नहीं पडती ? “ मैंने खुद से ही पूछा और खुद को
ही जवाब दिया –
“ कोई सदियों में एक
बुद्ध पैदा होता होगा जिसे अकेलेपन में खुशी मिलती होगी | हम लोग जो बेल –बूटों की तरह पैदा होते हैं ,हमें सहारे की ज़रूरत होती
है | हम अकेले में खुश नहीं रह सकते|”
गुप्ता जी एक कप चाय
बनाना तो नहीं सीख पाए लेकिन जीवन का
अंतिम पहर उन्होंने एक कप चाय के सहारे ही काटा |
Tuesday, September 21, 2021
हिंदी के पुरोधा पंडित -अनिल जन विजय
आदरणीय अनिल जन विजय जी ने न केवल कविता कोश के माध्यम से हिंदी की सेवा की बल्कि रूस में भी हिंदी का प्रचार –प्रसार कर रहे हैं | मैं सोच रहा था कि मेरे ब्लॉग पर बहुत सारे विज़िटर रूस से कैसे आते हैं ,तो सहज ही मन में आया की ये अनिल जन विजय जी की बदौलत ही हैं | आज की ग़ज़ल के लगभग आधे पाठक रशिया से हैं ये हैरत की बात भी है और खुशी की भी और एक बात की ग़ज़ल को रशिया में आप पढ़ा रहे हैं |
जन्म
: 28 जुलाई 1957
जन्म
स्थान :बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत
प्रमुख कृतियाँ
कविता
नहीं है यह (1982),
माँ, बापू कब आएंगे (1990),
राम जी भला करें (2004)
उनका कविता कोष का लिंक- www.kavitakosh.org/anil
इनका परिचय इनकी ज़बानी-
मैं अनिल जनविजय हूँ । पिछले तीस साल से मास्को में रहता हूँ । रूसी छात्रों को ’हिन्दी साहित्य’और ’अनुवाद’ पढ़ाता हूँ । मास्को रेडियो का हिन्दी डेस्क देखता हूँ । इसके साथ-साथ कविता कोश और गद्य कोश के सम्पादन का भार भी सम्भालता हूँ ।हिन्दी और हिन्दी साहित्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित हूँ ।कविता लिखने-पढ़ने में मेरी रुचि है ।कविताओं का अनुवाद करना भी मुझे पसन्द है ।बहुत से रूसी, फ़िलिस्तीनी, उक्राइनी, लातवियाई, लिथुआनियाई, उज़्बेकी, अरमेनियाई कवियों की और पाब्लो नेरुदा, नाज़िम हिक़मत, लोर्का आदि कवियों की कविताओं का रूसी और अँग्रेज़ी से हिन्दी में अनुवाद किया है ।रूसी कविता से भी वैसे ही अच्छी तरह परिचित हूँ जैसे हिन्दी कविता से ।
अनिल जन विजय द्वारा हिन्दी में अनुवाद की गई ये
रूसी कविता आप सब के लिए –
मूल
रचना -ओसिप मंदेलश्ताम
(यह
कविता स्तालिन के बारे में है)
पहाड़ों
में निष्क्रिय है देव, हालाँकि
है पर्वत का वासी
शांत, सुखी उन लोगों को वह, लगता है सच्चा-साथी
कंठहार-सी
टप-टप टपके, उसकी गरदन से चरबी
ज्वार-भाटे-से
वह ले खर्राटें,
काया
भारी है ज्यूँ हाथी
बचपन
में उसे अति प्रिय थे, नीलकंठी
सारंग-मयूर
भरतदेश
का इन्द्रधनु पसन्द था औ' लड्डू मोतीचूर
कुल्हिया
भर-भर अरुण-गुलाबी पीता था वह दूध
लाह-कीटों का रुधिर ललामी,
मिला
उसे भरपूर
पर
अस्थिपंजर अब ढीला उसका, कई
गाँठों का जोड़
घुटने, हाथ, कंधे सब नकली, आदम का ओढे़ खोल
सोचे
वह अपने हाड़ों से अब और महसूस करे कपाल
बस
याद करे वे दिन पुराने, जब
वह लगता था वेताल
कविता कोष से साभार
-
ग़ज़ल लेखन के बारे में आनलाइन किताबें - ग़ज़ल की बाबत > https://amzn.to/3rjnyGk बातें ग़ज़ल की > https://amzn.to/3pyuoY3 ग़ज़...
-
स्व : श्री प्राण शर्मा जी को याद करते हुए आज उनके लिखे आलेख को आपके लिए पब्लिश कर रहा हूँ | वो ब्लागिंग का एक दौर था जब स्व : श्री महावीर प...
-
आज हम ग़ज़ल की बहरों को लेकर चर्चा आरम्भ कर रहे हैं | आपके प्रश्नों का स्वागत है | आठ बेसिक अरकान: फ़ा-इ-ला-तुन (2-1-2-2) मु-त-फ़ा-इ-लुन(...