Showing posts with label डा. दरवेश भारती की एक ग़ज़ल. Show all posts
Showing posts with label डा. दरवेश भारती की एक ग़ज़ल. Show all posts
Monday, April 13, 2009
डा. दरवेश भारती की एक ग़ज़ल
डा. दरवेश भारती एक अच्छे शायर के साथ-साथ अरूज़ी भी हैं और एक त्रैमासिक पत्रिका का संपादन भी कर रहे हैं.आज की ग़ज़ल पर उनकी एक ग़ज़ल आप सब के लिए.
ग़ज़ल
उनसे मिलना पाप हो गया
जीवन इक अभिशाप हो गया
उनका इकदम भूलना मुझे
दुर्वासा का शाप हो गया
पहले तो था बाप बाप ही
अब तो बेटा बाप हो गया
इतना मुश्किल काम क्या कहे
कैसे यूं चुपचाप हो गया
तुमसे गुपचुप बात हो गयी
गायत्री का जाप हो गया
शायद थे सत्कर्म पूर्व के
उनसे जो संलाप हो गया
जाने क्यों "दरवेश" आजकल
तू से तुम फिर आप हो गया
दो अशआर
ये बनाते हैं कभी रंक कभी राजा तुम्हें
ख्वाब तो ख़्वाब हैं ख़्वाबों पे भरोसा न करो
प्यार कर लो किसी लाचार से बेबस से फकत
चाहे पूजा किसी पत्थर की करो या न करो
शायर का पता:
डा॰ ‘दरवेश’ भारती
1414/14, गाँधी नगर
रोहतक - 124001
(हरियाणा)
+ 91 9968405576, 9416514461
ghazalkebahane.darveshbharti@gmail.com
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
ग़ज़ल लेखन के बारे में आनलाइन किताबें - ग़ज़ल की बाबत > https://amzn.to/3rjnyGk बातें ग़ज़ल की > https://amzn.to/3pyuoY3 ग़ज़...
-
स्व : श्री प्राण शर्मा जी को याद करते हुए आज उनके लिखे आलेख को आपके लिए पब्लिश कर रहा हूँ | वो ब्लागिंग का एक दौर था जब स्व : श्री महावीर प...
-
आज हम ग़ज़ल की बहरों को लेकर चर्चा आरम्भ कर रहे हैं | आपके प्रश्नों का स्वागत है | आठ बेसिक अरकान: फ़ा-इ-ला-तुन (2-1-2-2) मु-त-फ़ा-इ-लुन(...