डा. प्रेम भारद्वाज
जन्म: 25 दिसम्बर ,1946. नगरोटा बगवाँ (हिमाचल प्रदेश)
शिक्षा: बी.एस.सी.(आनर्ज़),एम.ए.(हिन्दी, समाज शास्त्र),एम.एड.,एम.फ़िल.(गोल्ड मैडल)पी.एच.डी.
पुस्तकें :तीन ग़ज़ल संग्रह: मौसम ख़राब है,कई रूप रंग,मौसम मौसम, अपनी ज़मीन से
शोध: मनोसामाजिक अध्ययन—लोक कथा मानस
सम्मान: हिमसचल केसरी,, काँगड़ा श्री, राज्य स्तरीय पहाड़ी साहित्य सम्मान,प्रदेश सरकार द्वारा पहाड़ी गाँधी, सम्मान, साहित्य रत्न ,महापंजाब सम्मान .
सम्प्रति:प्राचार्य,शरण महिला शिक्षा महाविद्यालय,घुरकड़ी
फोन: 01892—252044,मो. 094182—18200
1.ग़ज़ल
साफ़गोई से कहा कोरा कहा
जो कहा डट कर कहा सीधा कहा
फिर पुरानी सोच पीछे पड़ गई
शे'र हमने जब कोई ताज़ा कहा
ख़ुदनुमाई हाक़िमों की क्या हुई
टट्टुओं को नस्ल का घोड़ा कहा
अक़्स अपना ढूँढते रह जाओगे
हर हसीं चेहरे को शीशा कहा
कर दिया मजबूर किसने आपको
आपने फिर क्यूँ हमें अपना कहा
बात करते हैं ग़ज़लगो प्रेम की
यार लोगों ने उन्हें क्या— क्या कहा.
बहर: रमल: फ़ायलातुन,फ़ायलातुन फ़ायलुन:2122,2122,212
2.ग़ज़ल
रिश्ते तमाम तोड़ कर अपनी ज़मीन से
अपने निशाँ तलाशियेगा खुर्दबीन से
सर पर हवा के तो नहीँ है बीज का वजूद
बरगद हुआ तभी जो मिला है ज़मीन से
देते रहेंगे उनको सदा मख़मली सुकून
हैं देखने पहाड़ जिन्हें दूरबीन से
रन्दों की रेगमार की थी फिर मजाल क्या
कटते न देवदार जो आरा—मशीन से
अख़्लाक़ के हिमायती बन्दे उसूल के
खुल खेलते रहे किसी पर्दानशीन से
रक्खा था मैनें जिसको कभी दिल में पालकर
निकला है साँप बन के मेरी आस्तीन से
इक शे'र पर भी दाद न दी बे लिहाज़ ने
गो हमने खूब शे'र कहे बेहतरीन से
इक दूसरे की टाँग जो खींची गई यहाँ
होने न पाए आप तभी चार तीन से
वो लड़खड़ाहटें नहीं अपनी ज़बान में
हम जो कहेंगे बात कहेंगे यक़ीन से
इन्सानियत बटोरती दहशत रही यहाँ
रूहानियत, रिवायतों, ईमान—ओ—दीन से
देगी नजात देखना यह प्रेम की मिठास
कड़वाहटों भरी फ़ज़ा ताज़ातरीन से.
बहर : मुज़ारे मशमन अखरब मक्ज़ूफ़,महजूफ़: मफ़ऊल, फ़ायलात, मुफ़ाईल,फ़ायलुन
(221,2121,1221 ,212)
3.ग़ज़ल
अगर मुजरों में बिकनी शायरी है
सही कहने की किसको क्या पड़ी है
हैं बाहर गर अँधेरे ही अँधेरे
ये क्या अन्दर है जिसकी रौशनी है
यूँ ही चर्चे यहाँ फ़िरदौस के हैं
बनेगा देवता जो आदमी है
हुई ख़ुश्बू फ़िदा है जिस अदा पर
बला की सादगी है ताज़गी है
करे तारीफ़ अब दुश्मन भी अपना
हुई जो आप से ये दोस्ती है
समुन्दर के लिए नदिया की चल—चल
है उसकी बन्दगी या तिश्नगी है
ज़माना प्रेम के पीछे पड़ेगा
महब्ब्त से पुरानी दुश्मनी है.
बहर:हज़ज की एक सूरत: मुफ़ायेलुन,मुफ़ायेलुन,फ़ऊलुन 1222,1222,122
आपके विचारों का इंतजा़र रहेगा.
Showing posts with label डा. प्रेम भारद्वाज जी की तीन ग़ज़लें. Show all posts
Showing posts with label डा. प्रेम भारद्वाज जी की तीन ग़ज़लें. Show all posts
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
ग़ज़ल लेखन के बारे में आनलाइन किताबें - ग़ज़ल की बाबत > https://amzn.to/3rjnyGk बातें ग़ज़ल की > https://amzn.to/3pyuoY3 ग़ज़...
-
ग़ज़ल हर घड़ी यूँ ही सोचता क्या है? क्या कमी है ,तुझे हुआ क्या है? किसने जाना है, जो तू जानेगा क्या ये दुनिया है और ख़ुदा क्या है? दर-बदर खाक़ ...
-
स्व : श्री प्राण शर्मा जी को याद करते हुए आज उनके लिखे आलेख को आपके लिए पब्लिश कर रहा हूँ | वो ब्लागिंग का एक दौर था जब स्व : श्री महावीर प...