Monday, August 22, 2011
डा. एम.बी. शर्मा ‘मधुर’ की ग़ज़ल
1 अप्रैल 1951 में पंजाब में जन्मे डा० मधुभूषण शर्मा ‘मधुर’ अँग्रेज़ी साहित्य में डाक्टरेट हैं. बहुत ख़ूबसूरत आवाज़ के धनी ‘मधुर’ अपने ख़ूबसूरत कलाम के साथ श्रोताओं तक अपनी बात पहुँचाने का हुनर बाख़ूबी जानते हैं.इनका पहला ग़ज़ल संकलन जल्द ही पाठकों तक पहुँचने वाला है.आप आजकल डी०ए०वी० महविद्यालय कांगड़ा में अँग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष हैं.
लोगों की शक्लों में ढल कर सड़कों पे जो लड़ने निकले हैं
वो कुछ तो बूढ़े अरमाँ हैं कुछ शोख़ -से सपने निकले हैं
ऐ रहबर ! अपनी आँख उठा, कुछ देख ज़रा, पहचान ज़रा
ग़ैरों-से जो तुझको लगते हैं वो तेरे अपने निकले हैं
बहला न सकीं जब संसद में रोटी की दी परिभाषाएँ
तो भूख की आग से बचने को हर आग में जलने निकले हैं
बदले परचम हाक़िम लेकिन बदली न हुकूमत की सूरत
सब सोच समझ कर अब घर से तंज़ीम बदलने निकले हैं
जिस हद में हमारे कदमों को कुछ ज़ंजीरों से जकड़ा है
बिन तोड़े उन ज़ंजीरों को उस हद से गुज़रने निकले हैं
हम आज भगत सिंह के जज़्बों को ले कर अपने सीनों में
जो राह दिखाई गांधी ने वो राह परखने निकले हैं
(8 felun)
Wednesday, August 10, 2011
अनवारे इस्लाम
1947 में जन्में अनवारे इस्लाम द्विमासिक मासिक पत्रिका "सुख़नवर" का संपादन करते हैं। इन्होंने बाल साहित्य में भी अपना बहुत योगदान दिया है । साथ ही कविता, गीत , कहानी भी लिखी है। सी.बी.एस.ई पाठयक्रम में भी इनकी रचनाएँ शामिल की गईं हैं। आप म.प्र. साहित्य आकादमी और राष्ट्रीय भाषा समिती द्वारा सम्मान हासिल कर चुके हैं। लेकिन ग़ज़ल को केन्द्रीय विधा मानते हैं। इनकी दो ग़ज़लें हाज़िर हैं, जिन्हें पढ़कर ये समझा जा सकता है कि गज़लीयत क्या होती है। बहुत ही आदर के साथ ये ग़ज़ले मैं शाया कर रहा हूँ-
जब ख़यालों के समंदर में उतर जाता हूँ
मैं तेरी ज़ुल्फ़ की मानिंद बिखर जाता हूँ
वक़्त की इतनी ख़राशें हैं मेरे चेहरे पर
आईना सामने आ जाए तो डर जाता हूँ
लेके उम्मीद निकलता हूँ मैं क्या- क्या घर से
रंग उड़ जाता है जब शाम को घर जाता हूँ
कितने बेनूर उजाले हैं मेरे चारों ओर
रोशनी चीखती मिलती है जिधर जाता हूँ
टूटने की मेरे आवाज़ नहीं हो पाती
अपने एहसास में ख़ामोश बिखर जाता हूँ
पार जाना है तो तूफ़ान से डरना कैसा
कश्तियाँ तोड़ के दरिया में उतर जाता हूँ
अपने जज़्बात वो ऐसे भी बता देते हैं
जब कोई हाथ मिलाता है दबा देते हैं
ख़त तो लिखते हैं अज़ीज़ों को बहुत खुश होकर
और बातों में कुछ आँसू भी मिला देते हैं
बैठ जाते हैं जो शाखों पे परिंदे आकर
पेड़ को फूलने -फलने की दुआ देते हैं
तुमने देखी ही नहीं उनकी करिश्मा साज़ी
नाव काग़ज़ की जो पानी पे चला देते हैं
रास्ते मैं तो बनाता हूँ कि पहुँचूं उन तक
और वो राह को दीवार बना देते हैं
देखते हैं जो दरख्तों पे फलों का आना
हम भी अपना सरे -तस्लीम झुका देते हैं
दोनों ग़ज़लें बहरे-रमल की मुज़ाहिफ़ शक्ल में कहीं गईं हैं-
फ़ाइलातुन फ़'इ'लातुन फ़'इ'लातुन फ़ालुन
2122 1122 1122 112/22
शायर का पता-
ईमेल :sukhanwar12@gmail.com
मोबाइल :09893663536
जब ख़यालों के समंदर में उतर जाता हूँ
मैं तेरी ज़ुल्फ़ की मानिंद बिखर जाता हूँ
वक़्त की इतनी ख़राशें हैं मेरे चेहरे पर
आईना सामने आ जाए तो डर जाता हूँ
लेके उम्मीद निकलता हूँ मैं क्या- क्या घर से
रंग उड़ जाता है जब शाम को घर जाता हूँ
कितने बेनूर उजाले हैं मेरे चारों ओर
रोशनी चीखती मिलती है जिधर जाता हूँ
टूटने की मेरे आवाज़ नहीं हो पाती
अपने एहसास में ख़ामोश बिखर जाता हूँ
पार जाना है तो तूफ़ान से डरना कैसा
कश्तियाँ तोड़ के दरिया में उतर जाता हूँ
अपने जज़्बात वो ऐसे भी बता देते हैं
जब कोई हाथ मिलाता है दबा देते हैं
ख़त तो लिखते हैं अज़ीज़ों को बहुत खुश होकर
और बातों में कुछ आँसू भी मिला देते हैं
बैठ जाते हैं जो शाखों पे परिंदे आकर
पेड़ को फूलने -फलने की दुआ देते हैं
तुमने देखी ही नहीं उनकी करिश्मा साज़ी
नाव काग़ज़ की जो पानी पे चला देते हैं
रास्ते मैं तो बनाता हूँ कि पहुँचूं उन तक
और वो राह को दीवार बना देते हैं
देखते हैं जो दरख्तों पे फलों का आना
हम भी अपना सरे -तस्लीम झुका देते हैं
दोनों ग़ज़लें बहरे-रमल की मुज़ाहिफ़ शक्ल में कहीं गईं हैं-
फ़ाइलातुन फ़'इ'लातुन फ़'इ'लातुन फ़ालुन
2122 1122 1122 112/22
शायर का पता-
ईमेल :sukhanwar12@gmail.com
मोबाइल :09893663536
Tuesday, August 2, 2011
नवीन सी चतुर्वेदी
नवीन सी चतुर्वेदी की एक ग़ज़ल
तरक्क़ी किस तरह आये भला उस मुल्क़ में प्यारे
परिश्रम को जहाँ उस की सही क़ीमत नहीं मिलती
ग़ज़ल
आदमीयत की वक़ालत कर रहा है आदमी
यूँ उजालों की हिफ़ाज़त कर रहा है आदमी
सिर्फ ये पूछा - भला क्या अर्थ है अधिकार का
वो समझ बैठे बग़ावत कर रहा है आदमी
छीन कर कुर्सी अदालत में घसीटा है फ़क़त
चोट खा कर भी, शराफ़त कर रहा है आदमी
जब ये चाहेगा बदल देगा ज़माने का मिज़ाज
सिर्फ क़ानूनों की इज्ज़त कर रहा है आदमी
सल्तनत के तख़्त के नीचे है लाशों की परत
कैसे हम कह दें हुक़ूमत कर रहा है आदमी
मुद्दतों से शह्र की ख़ामोशियाँ यह कह रहीं
आज कल भेड़ों की सुहबत कर रहा है आदमी
Saturday, June 18, 2011
अंजुम लुधियानवी की एक ग़ज़ल
अच्छी ग़ज़लें कहना खेल नहीं अंजुम
किरनें बुनकर चाँद बनाना पड़ता है
ग़ज़ल
तोड़ कड़ियाँ ज़मीर की अंजुम
और कुछ देर तू भी जी अंजुम
एक भी गाम चल न पायेगी
इन अँधेरों में रौशनी अंजुम
ज़िंदगी तेज़ धूप का दरिया
आदमी नाव मोम की अंजुम
जिस घटा पर थी आँख सहरा की
वो समंदर पे मर गई अंजुम
*क़ुलज़मे-खूं सुखा के दम लेगी
आग होती है आगही अंजुम
जिन पे सूरज की मेहरबानी हो
उन पे खिलती है चाँदनी अंजुम
सुबह का ख़्वाब उम्र भर देखा
और फिर नींद आ गई अंजुम
*क़ुलज़म-दरिया
बहरे-खफ़ीफ़ की मुज़ाहिफ़ शक्ल
फ़ा’इ’ला’तुन म’फ़ा’इ’लुन फ़ा’लुन
Tuesday, June 7, 2011
कँवल ज़िआई
पर तो अता किये मगर परवाज़ छीन ली
अंदाज़ दे के खूबी-ए-अंदाज़ छीन ली
मुझको सिला मिला है मेरे किस गुनाह का
अलफ़ाज़ तो दिये मगर आवाज़ छीन ली
1930 में जन्मे कँवल ज़िआई साहब बहुत अच्छे शायर हैं। जिन्होंने बहुत से मुशायरों में शिरकत की और आप सिने स्टार राजेन्द्र कुमार के सहपाठी भी रहे हैं। मै इनके बारे में क्या कहूँ, छोटा मुँह और बड़ी बात हो जाएगी। कुछ दिन पहले इनका ग़ज़ल संग्रह "प्यासे जाम" इनके बेटे यशवंत दत्त्ता जॊ की बदौलत पढ़ने को मिला। आप हमारे बजुर्ग शायर हैं, हमारे रहनुमा हैं। भगवान इनको लम्बी उम्र और सेहत बख़्शे । राजेन्द्र कुमार जी ने कभी मजाक में कहा था कि आप शक्ल से जमींदार लगते हैं तो आप ने फ़रमाया था-
शक्ल मेरी देखना चाहें तो हाज़िर है, मगर
मेरे दिल को मेरे शेरो में उतर कर देखिये
कुछ दिन पहले २७ मई को इनकी शादी की सालगिरह थी। सो एक बार फिर दिली मुबारक़बाद। आप आर्मी से रिटायर हैं और अभी देहरादून में हैं।बहुत शोहरत कमाई है आपने और कई महफ़िलों की जान रहे हैं आप। ज़िंदगी के प्रति काफ़ी पैनी नज़र रखते हैं-
बात करनी है मुझे इक वक़्त से
बात छोटी है मगर छोटी नहीं
ज़िन्दगी को और भी कुछ चाहिये
ज़िन्दगी दो वक़्त की रोटी नहीं
उम्र के इस पड़ाव पर ख़ुद को आइने में देखकर कुछ यूँ कहते हैं-
जानी पहचानी सी सूरत जाने पहचाने से नक्श
वो यक़ीनन मैं नहीं लेकिन ये मुझ सा कौन है
एक ही उलझन में सारी रात मैंने काट दी
जिसको आईने में देखा था वो बूढ़ा कौन है
इनकी ग़ज़ल हाज़िर है-
कोई भी मसअला मरने का मारने का नहीं
सवाल हक़ का है दामन पसारने का नहीं
मैं एक पल का ही मेहमां हूँ लौट जाऊंगा
मेरा ख़याल यहाँ शब गुजारने का नहीं
उन्हें भी सादगी मेरी पसंद आती है
मुझे भी शौक नया रूप धारने का नहीं
हदूद-ए-शहर में अब जंगबाज़ आ पहुंचे
ये वक़्त रेशमी जुल्फें सवांरने का नहीं
Sunday, May 22, 2011
ग़ज़ल- सुरेन्द्र चतुर्वेदी
ग़ज़ल- सुरेन्द्र चतुर्वेदी
दूर तक ख़ामोशियों के संग बहा जाए कभी
बैठ कर तन्हाई में ख़ुद को सुना जाए कभी
देर तक रोते हुए अक्सर मुझे आया ख़याल
आईने के सामने ख़ुद पर हँसा जाए कभी
जिस्म के पिंजरे का पंछी सोचता रहता है ये
आसमां में पंख फैलाकर उड़ा जाए कभी
उम्र भर के इस सफ़र में बारहा चाहा तो था
मंजिले-मक़सूद मेरे पास आ जाए कभी
मुझमें ग़ालिब की तरह शायर कोई कहने लगा
अनकहा जो रह गया वो भी कहा जाए कभी
ख़ुद की ख़ुशबू में सिमट कर उम्र सारी काट ली
कुछ दिनों तो दूर ख़ुद से भी रहा जाए कभी
हँस पड़ीं साँसे उन्हें जब रोककर मैनें कहा
ज़िंदगी को आखिरी इक ख़त लिखा जाए कभी
Tuesday, April 12, 2011
पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र" की ग़ज़ल
पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र" की एक खूबसूरत ग़ज़ल आपकी नज़्र कर रहा हूँ । जनाब बहुत अच्छे ग़ज़लकार हैं और ग़ज़ल के मिज़ाज से वाक़िफ़ हैं। ग़ज़ल मुलाहिज़ा कीजिए-
सूरज उगा तो फूल-सा महका है कौन-कौन
अब देखना यही है कि जागा है कौन-कौन
बाहर से अपने रूप को पहचानते है सब
भीतर से अपने आप को जाना है कौन-कौन
लेने के साँस यों तो गुनेहगार हैं सभी
यह देखिए कि शह्र में ज़िन्दा है कौन-कौन
अपना वजूद यों तो समेटे हुए हैं हम
देखो इन आँधियों में बिखरता है कौन-कौन
दावे तो सब के सुन लिए "आज़र" मगर ये देख
तारे गगन से तोड़ के लाता है कौन-कौन
मफ़ऊल फ़ाइलात मुफ़ाईल फ़ाइलुन
221 2121 1221 2 12
बहरे-मज़ारे की मुज़ाहिफ़ शक्ल
Saturday, March 19, 2011
प्रफुल्ल कुमार परवेज़
ग़ज़ल
वो बेहिसाब है तन्हा तमाम लोगों में
जो आदमी है सरापा तमाम लोगों में
तू झूठ, सच की तरह बोलने में माहिर है
अज़ीम है तेरा रुतबा तमाम लोगों में
ख़ुदी की बात लबों पर ज़रा-सी क्या आई
मैं घिर गया हूँ अकेला तमाम लोगों में
मिलो तपाक से नीयत करे करे न करे
कमाल है ये सलीका तमाम लोगों में
ये क्या मुकामे-जहाँ है कि अब गरज़ के सिवा
बचा नहीं कोई रिश्ता तमाम लोगों में
इक आरज़ू थी जो शायद कभी न हो पूरी
हबीब-सा कोई मिलता तमाम लोगों में
म'फ़ा'इ'लुन फ़'इ'लातुन म'फ़ा'इ'लुन फ़ा'लुन
1212 1122 1212 22/ 112
बहरे-मजतस
{ थाईलैड से यह ग़ज़ल पोस्ट कर रहा हूँ , दूर हूँ , लेकिन हिंदी लिखकर ऐसा लगा मानो घर पर बैठा हूँ }
Saturday, February 19, 2011
नज़ीर बनारसी
(1909-1996)
हमने जो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू कर करके ..नज़ीर बनारसी
ग़ज़ल
इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ
मुफ़लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ
जो कहना हो कहिए कि अभी जाग रहा हूँ
सोऊँगा तो सो जाऊँगा दिन भर का थका हूँ
कंदील समझ कर कोई सर काट न ले जाए
ताजिर हूँ उजाले का अँधेरे में खड़ा हूँ
सब एक नज़र फेंक के बढ़ जाते हैं आगे
मैं वक़्त के शोकेस में चुपचाप खड़ा हूँ
वो आईना हूँ जो कभी कमरे में सजा था
अब गिर के जो टूटा हूँ तो रस्ते में पड़ा हूँ
दुनिया का कोई हादसा ख़ाली नहीं मुझसे
मैं ख़ाक हूँ, मैं आग हूँ, पानी हूँ, हवा हूँ
मिल जाऊँगा दरिया में तो हो जाऊँगा दरिया
सिर्फ़ इसलिए क़तरा हूँ ,मैं दरिया से जुदा हूँ
हर दौर ने बख़्शी मुझे मेराजे मौहब्बत
नेज़े पे चढ़ा हूँ कभी सूली पे चढ़ा हूँ
दुनिया से निराली है 'नज़ीर' अपनी कहानी
अंगारों से बच निकला हूँ फूलों से जला हूँ
मफ़ऊल मफ़ाईल मुफ़ाईल फ़ऊलुन
22 1 1 221 1221 122
(हज़ज की मुज़ाहिफ़ शक्ल)
Friday, December 31, 2010
वक़्त ने फिर पन्ना पलटा है
न पाने से किसी के है, न कुछ खोने से मतलब है
ये दुनिया है इसे तो कुछ न कुछ होने से मतलब है
गुज़रते वक़्त के पैरों में ज़ंजीरें नहीं पड़तीं
हमारी उम्र को हर लम्हा कम होने से मतलब है..वसीम बरेलवी
इस नये साल के मौक़े पर द्विज जी की ग़ज़ल मुलाहिज़ा कीजिए जो किसी दुआ से कम नहीं है और आप सब को नये साल की शुभकामनाएँ।
द्विजेन्द्र द्विज
ज़िन्दगी हो सुहानी नये साल में
दिल में हो शादमानी नये साल में
सब के आँगन में अबके महकने लगे
दिन को भी रात-रानी नये साल में
ले उड़े इस जहाँ से धुआँ और घुटन
इक हवा ज़ाफ़रानी नये साल में
इस जहाँ से मिटे हर निशाँ झूठ का
सच की हो पासबानी नये साल में
है दुआ अबके ख़ुद को न दोहरा सके
नफ़रतों की कहानी नये साल में
बह न पाए फिर इन्सानियत का लहू
हो यही मेहरबानी नये साल में
राजधानी में जितने हैं चिकने घड़े
काश हों पानी-पानी नये साल में
वक़्त! ठहरे हुए आँसुओं को भी तू
बख़्शना कुछ रवानी नये साल में
ख़ुशनुमा मरहलों से गुज़रती रहे
दोस्तों की कहानी नये साल में
हैं मुहब्बत के नग़्मे जो हारे हुए
दे उन्हें कामरानी नये साल में
अब के हर एक भूखे को रोटी मिले
और प्यासे को पानी नये साल में
काश खाने लगे ख़ौफ़ इन्सान से
ख़ौफ़ की हुक्मरानी नये साल में
देख तू भी कभी इस ज़मीं की तरफ़
ऐ नज़र आसमानी ! नये साल में
कोशिशें कर, दुआ कर कि ज़िन्दा रहे
द्विज ! तेरी हक़-बयानी नये साल में.
Monday, December 6, 2010
सत्यप्रकाश शर्मा की एक ग़ज़ल
सत्यप्रकाश शर्मा
तस्वीर का रुख एक नहीं दूसरा भी है
खैरात जो देता है वही लूटता भी है
ईमान को अब लेके किधर जाइयेगा आप
बेकार है ये चीज कोई पूछता भी है?
बाज़ार चले आये वफ़ा भी, ख़ुलूस भी
अब घर में बचा क्या है कोई सोचता भी है
वैसे तो ज़माने के बहुत तीर खाये हैं
पर इनमें कोई तीर है जो फूल सा भी है
इस दिल ने भी फ़ितरत किसी बच्चे सी पाई है
पहले जिसे खो दे उसे फिर ढूँढता भी है
हज़ज की मुज़ाहिफ़ शक्ल
मफ़ऊल मफ़ाईल मुफ़ाईल मफ़ाईल
22 1 1221 1221 122(1)
शायर का पता-
२५४ नवशील धाम
कल्यान पुर-बिठुर मार्ग, कानपुर-१७
मोबाइल-07607435335
तस्वीर का रुख एक नहीं दूसरा भी है
खैरात जो देता है वही लूटता भी है
ईमान को अब लेके किधर जाइयेगा आप
बेकार है ये चीज कोई पूछता भी है?
बाज़ार चले आये वफ़ा भी, ख़ुलूस भी
अब घर में बचा क्या है कोई सोचता भी है
वैसे तो ज़माने के बहुत तीर खाये हैं
पर इनमें कोई तीर है जो फूल सा भी है
इस दिल ने भी फ़ितरत किसी बच्चे सी पाई है
पहले जिसे खो दे उसे फिर ढूँढता भी है
हज़ज की मुज़ाहिफ़ शक्ल
मफ़ऊल मफ़ाईल मुफ़ाईल मफ़ाईल
22 1 1221 1221 122(1)
शायर का पता-
२५४ नवशील धाम
कल्यान पुर-बिठुर मार्ग, कानपुर-१७
मोबाइल-07607435335
Friday, December 3, 2010
सोच के दीप जला कर देखो- अंतिम क़िस्त
मैनें लफ़्ज़ों को बरतने में लहू थूक दिया
आप तो सिर्फ़ ये देखेंगे ग़ज़ल कैसी है
मुनव्वर साहब का ये शे’र बेमिसाल है और अच्छी ग़ज़ल कहने में होने वाली मश्क की तरफ इशारा करता है।लफ़्ज़ों को बरतने का सलीका आना बहुत ज़रूरी है और ये उस्ताद की मार और निरंतर अभ्यास से ही आ सकता है।ग़ज़ल जैसी सिन्फ़ का हज़ारों सालों से ज़िंदा रहने का यही कारण है शायर शे’र कहने के लिए बहुत मश्क करता है और इस्लाह शे’र को निखार देती है। लफ़्ज़ों की थोड़ी सी फेर-बदल से मायने ही बदल जाते हैं।
नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिए,
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
दूसरे मिसरे में सी के इस्तेमाल ने शे’र की नाज़ुकी को दूना कर दिया है। इसी हुनर की तरफ़ मुनव्वर साहब ने इशारा किया है। खैर!मुशायरे की अंतिम क़िस्त में मुझे अपनी ग़ज़ल आपके सामने रखते हुए एक डर सा लग रहा है। जब आप ग़ज़ल की बारीकियों की बात करते हैं तो अपना कलाम रखते वक़्त डर लगेगा ही। ये बहर सचमुच कठिन थी और अब पता चला की मुनीर नियाज़ी ने पाँच ही शे’र क्यों कहे। कई दिन इस ग़ज़ल पर द्विज जी से चर्चा होती रही। और ग़ज़ल आपके सामने है । Only Result counts , not long hours of working..ये भी सच है।
सतपाल ख़याल
उन गलियों में जा कर देखो
गुज़रा वक़्त बुला कर देखो
क्या-क्या जिस्म के साथ जला है
अब तुम राख उठा कर देखो
क्यों सूली पर सच का सूरज
सोच के दीप जला कर देखो
हम क्या थे? क्या हैं? क्या होंगे?
थोड़ी खाक़ उठा कर देखो
दर्द के दरिया थम से गए हैं
ज़ख़्म नए फिर खा कर देखो
मुशायरे में हिस्सा लेने वाले सब शायरों का तहे-दिल से शुक्रिया और कुछ शायरों को तकनीकी खामियों के चलते हम शामिल नहीं कर सके, जिसका हमें खेद है।
आप तो सिर्फ़ ये देखेंगे ग़ज़ल कैसी है
मुनव्वर साहब का ये शे’र बेमिसाल है और अच्छी ग़ज़ल कहने में होने वाली मश्क की तरफ इशारा करता है।लफ़्ज़ों को बरतने का सलीका आना बहुत ज़रूरी है और ये उस्ताद की मार और निरंतर अभ्यास से ही आ सकता है।ग़ज़ल जैसी सिन्फ़ का हज़ारों सालों से ज़िंदा रहने का यही कारण है शायर शे’र कहने के लिए बहुत मश्क करता है और इस्लाह शे’र को निखार देती है। लफ़्ज़ों की थोड़ी सी फेर-बदल से मायने ही बदल जाते हैं।
नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिए,
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
दूसरे मिसरे में सी के इस्तेमाल ने शे’र की नाज़ुकी को दूना कर दिया है। इसी हुनर की तरफ़ मुनव्वर साहब ने इशारा किया है। खैर!मुशायरे की अंतिम क़िस्त में मुझे अपनी ग़ज़ल आपके सामने रखते हुए एक डर सा लग रहा है। जब आप ग़ज़ल की बारीकियों की बात करते हैं तो अपना कलाम रखते वक़्त डर लगेगा ही। ये बहर सचमुच कठिन थी और अब पता चला की मुनीर नियाज़ी ने पाँच ही शे’र क्यों कहे। कई दिन इस ग़ज़ल पर द्विज जी से चर्चा होती रही। और ग़ज़ल आपके सामने है । Only Result counts , not long hours of working..ये भी सच है।
सतपाल ख़याल
उन गलियों में जा कर देखो
गुज़रा वक़्त बुला कर देखो
क्या-क्या जिस्म के साथ जला है
अब तुम राख उठा कर देखो
क्यों सूली पर सच का सूरज
सोच के दीप जला कर देखो
हम क्या थे? क्या हैं? क्या होंगे?
थोड़ी खाक़ उठा कर देखो
दर्द के दरिया थम से गए हैं
ज़ख़्म नए फिर खा कर देखो
मुशायरे में हिस्सा लेने वाले सब शायरों का तहे-दिल से शुक्रिया और कुछ शायरों को तकनीकी खामियों के चलते हम शामिल नहीं कर सके, जिसका हमें खेद है।
Monday, November 29, 2010
सोच के दीप जला कर देखो
इस बहर में शे’र कहना सचमुच पाँव में पत्थर बाँध कर पहाड़ पर चढ़ने जैसा है। क्योंकि इसमें तुकबंदी की तो बहुत गुंज़ाइश थी लेकिन शे’र कहना बहुत कठिन। इसी वज़ह से तीन-चार शायरों को हम इसमें शामिल नहीं कर सके । दानिश भारती जी(मुफ़लिस) ने कुछ ग़ल्तियों की तरफ़ इशारा किया था, उनको हमने सुधारने की कोशिश की है और आप सबसे गुज़ारिश है कि कहीं कुछ ग़ल्ति नज़र आए तो ज़रूर बताएँ। हमारा मक़सद यह भी रहता है कि नये प्रयासों को भी आपके सामने लेकर आएँ और अनुभवी शायरों को भी। भावनाएँ तो हर शायर की एक जैसी होती हैं लेकिन उनको व्यक्त करने की शैली जुदा होती है। और यही अंदाज़े-बयां एक शायर को दूसरे से जुदा करता है और यही महत्वपूर्ण है।
द्विज जी का ये शे’र
यह बस्ती कितनी रौशन है
सोच के दीप जला कर देखो
इसी अंदाज़े-बयां का एक उदाहरण है। हर शायर ने तारीकी दूर करने के लिए सोच के दीप जलाए हैं लेकिन बस्ती कितनी रौशन है उसको देखने के लिए भी सोच के दीप जलाए जा सकते हैं । बात को जुदा तरीके से रखने का ये हुनर ही शायरी है जिसकी मिसाल है ये एक और शे’र -
जाओ, इक भूखे बच्चे को
लोरी से बहला कर देखो
अगली और अंतिम क़िस्त में मैं अपना प्रयास आपके सामने रखूंगा।लीजिए मुलाहिज़ा कीजिए द्विज जी की ग़ज़ल-
द्विजेंद्र द्विज
चोट नई फिर खा कर देखो
शहरे-वफ़ा में आ कर देखो
अपनी छाप गँवा बैठोगे
उनसे हाथ मिला कर देखो
आए हो मुझको समझाने
ख़ुद को भी समझा कर देखो
सपनों को परवाज़ मिलेगी
आस के पंख लगा कर देखो
जिनपे जुनूँ तारी है उनको
ज़ब्त का जाम पिलाकर देखो
जाओ, इक भूखे बच्चे को
लोरी से बहला कर देखो
लड़ जाते हो दुनिया से तुम
ख़ुद से आँख मिला कर देखो
यह बस्ती कितनी रौशन है
सोच के दीप जला कर देखो
सन्नाटे की इस बस्ती में
‘द्विज’, अशआर सुना कर देखो
द्विज जी का ये शे’र
यह बस्ती कितनी रौशन है
सोच के दीप जला कर देखो
इसी अंदाज़े-बयां का एक उदाहरण है। हर शायर ने तारीकी दूर करने के लिए सोच के दीप जलाए हैं लेकिन बस्ती कितनी रौशन है उसको देखने के लिए भी सोच के दीप जलाए जा सकते हैं । बात को जुदा तरीके से रखने का ये हुनर ही शायरी है जिसकी मिसाल है ये एक और शे’र -
जाओ, इक भूखे बच्चे को
लोरी से बहला कर देखो
अगली और अंतिम क़िस्त में मैं अपना प्रयास आपके सामने रखूंगा।लीजिए मुलाहिज़ा कीजिए द्विज जी की ग़ज़ल-
द्विजेंद्र द्विज
चोट नई फिर खा कर देखो
शहरे-वफ़ा में आ कर देखो
अपनी छाप गँवा बैठोगे
उनसे हाथ मिला कर देखो
आए हो मुझको समझाने
ख़ुद को भी समझा कर देखो
सपनों को परवाज़ मिलेगी
आस के पंख लगा कर देखो
जिनपे जुनूँ तारी है उनको
ज़ब्त का जाम पिलाकर देखो
जाओ, इक भूखे बच्चे को
लोरी से बहला कर देखो
लड़ जाते हो दुनिया से तुम
ख़ुद से आँख मिला कर देखो
यह बस्ती कितनी रौशन है
सोच के दीप जला कर देखो
सन्नाटे की इस बस्ती में
‘द्विज’, अशआर सुना कर देखो
Thursday, November 25, 2010
सोच के दीप जला कर देखो-आठवीं क़िस्त
पहले शायर : कमल नयन शर्मा । आप द्विज जी के भाई हैं और एयर-फ़ोर्स में हैं। इस मंच पर हम इनका स्वागत करते हैं।
कमल नयन शर्मा
दुख को मीत बना कर देखो
खुद को सँवरा पा कर देखो
मिलता है वो, मिल जाएगा
मन के अंदर जाकर देखो
कब भरते हैं पेट दिलासे
असली फ़स्लें पाकर देखो
भर देंगे वो तेरी झोली
उनकी धुन में गा कर देखो
कब लौटे है जाने वाले
फिर भी आस लगाकर देखो
मत भटको यूं द्वारे-द्वारे
सोच के दीप जला कर देखो
आप 'कमल' खुद खिल जाओगे
जल से बाहर आकर देखो
दूसरे शायर हैं जनाब कवि कुलवंत जी
कुलवंत सिंह
सोच के दीप जला कर देखो
खुशियां जग बिखरा कर देखो
सबको मीत बना कर देखो
प्रेम का पाठ पढ़ा कर देखो
खून बने अपना ही दुश्मन
हक़ अपना जतला कर देखो
मज़मा दो पल में लग जाता
कुछ सिक्के खनका कर देखो
सिलवट माथे दिख जायेंगी
शीशे को चमका कर देखो
जनता उलझी है सालों से
नेता को उलझा कर देखो
खुद में खोये यह बहरे हैं
जोर से ढ़ोल बजा कर देखो
और शाइरा निर्मला कपिला जी का स्वागत है आज की ग़ज़ल पर।
निर्मला कपिला
मन की मैल हटा कर देखो
सोच के दीप जला कर देखो
सुख में साथी सब बन जाते
दुख में साथ निभा कर देखो
राम खुदा का झगडा प्यारे
अब सडकों पर जा कर देखो
लडने से क्या हासिल होगा?
मिलजुल हाथ मिला कर देखो
औरों के घर रोज़ जलाते
अपना भी जलवा कर देखो
देता झोली भर कर सब को
द्वार ख़ुदा के जाकर देखो
बिन रोजी के जीना मुश्किल
रोटी दाल चला कर देखो
कमल नयन शर्मा
दुख को मीत बना कर देखो
खुद को सँवरा पा कर देखो
मिलता है वो, मिल जाएगा
मन के अंदर जाकर देखो
कब भरते हैं पेट दिलासे
असली फ़स्लें पाकर देखो
भर देंगे वो तेरी झोली
उनकी धुन में गा कर देखो
कब लौटे है जाने वाले
फिर भी आस लगाकर देखो
मत भटको यूं द्वारे-द्वारे
सोच के दीप जला कर देखो
आप 'कमल' खुद खिल जाओगे
जल से बाहर आकर देखो
दूसरे शायर हैं जनाब कवि कुलवंत जी
कुलवंत सिंह
सोच के दीप जला कर देखो
खुशियां जग बिखरा कर देखो
सबको मीत बना कर देखो
प्रेम का पाठ पढ़ा कर देखो
खून बने अपना ही दुश्मन
हक़ अपना जतला कर देखो
मज़मा दो पल में लग जाता
कुछ सिक्के खनका कर देखो
सिलवट माथे दिख जायेंगी
शीशे को चमका कर देखो
जनता उलझी है सालों से
नेता को उलझा कर देखो
खुद में खोये यह बहरे हैं
जोर से ढ़ोल बजा कर देखो
और शाइरा निर्मला कपिला जी का स्वागत है आज की ग़ज़ल पर।
निर्मला कपिला
मन की मैल हटा कर देखो
सोच के दीप जला कर देखो
सुख में साथी सब बन जाते
दुख में साथ निभा कर देखो
राम खुदा का झगडा प्यारे
अब सडकों पर जा कर देखो
लडने से क्या हासिल होगा?
मिलजुल हाथ मिला कर देखो
औरों के घर रोज़ जलाते
अपना भी जलवा कर देखो
देता झोली भर कर सब को
द्वार ख़ुदा के जाकर देखो
बिन रोजी के जीना मुश्किल
रोटी दाल चला कर देखो
Monday, November 22, 2010
सोच के दीप जला कर देखो-सातवीं क़िस्त
रंजन के इस खूबसूरत शे’र-
कष्ट, सृजन की नींव बनेगा
सोच के दीप जला कर देखो
के साथ हाज़िर हैं तरही की अगली दो ग़ज़लें-
रंजन गोरखपुरी
नफ़रत बैर मिटा कर देखो
प्यार के फूल खिला कर देखो
गुंजाइश मुस्कान की है बस
बिगडी बात बना कर देखो
ग़ज़लें बेशक छलकेंगी फिर
बस तस्वीर उठा कर देखो
डोर जुडी हो अब भी शायद
वक्त की धूल उड़ा कर देखो
मुझसे सरहद अक्सर कहती
मसले चंद भुला कर देखो
राम को फिर वनवास मिला है
आज अयोध्या जा कर देखो
मिले बुलंदी बेशक साहेब
घर में वक्त बिता कर देखो
कष्ट, सृजन की नींव बनेगा
सोच के दीप जला कर देखो
अरसे बाद मिले हो "रंजन"
कोई शेर सुना कर देखो
डा.अजमल हुसैन खान माहक
हाथ से हाथ मिला कर देखो
सपने साथ सजा कर देखो
दुनिया तकती किसकी जानिब
"ओवामा" तुम आ कर देखो
हैं नादाँ जो दीवाने से
उनको भी समझा कर देखो
सब अँधियारा मिट जायेगा
सोच के दीप जला कर देखो
बात नही ये रुकने वाली
"माहक" आस लगा कर देखो।
कष्ट, सृजन की नींव बनेगा
सोच के दीप जला कर देखो
के साथ हाज़िर हैं तरही की अगली दो ग़ज़लें-
रंजन गोरखपुरी
नफ़रत बैर मिटा कर देखो
प्यार के फूल खिला कर देखो
गुंजाइश मुस्कान की है बस
बिगडी बात बना कर देखो
ग़ज़लें बेशक छलकेंगी फिर
बस तस्वीर उठा कर देखो
डोर जुडी हो अब भी शायद
वक्त की धूल उड़ा कर देखो
मुझसे सरहद अक्सर कहती
मसले चंद भुला कर देखो
राम को फिर वनवास मिला है
आज अयोध्या जा कर देखो
मिले बुलंदी बेशक साहेब
घर में वक्त बिता कर देखो
कष्ट, सृजन की नींव बनेगा
सोच के दीप जला कर देखो
अरसे बाद मिले हो "रंजन"
कोई शेर सुना कर देखो
डा.अजमल हुसैन खान माहक
हाथ से हाथ मिला कर देखो
सपने साथ सजा कर देखो
दुनिया तकती किसकी जानिब
"ओवामा" तुम आ कर देखो
हैं नादाँ जो दीवाने से
उनको भी समझा कर देखो
सब अँधियारा मिट जायेगा
सोच के दीप जला कर देखो
बात नही ये रुकने वाली
"माहक" आस लगा कर देखो।
Saturday, November 20, 2010
सोच के दीप जला कर देखो- छटी क़िस्त
इस ब्लागिंग के ज़रिये एक नया परिवार बन गया है-ग़ज़ल परिवार। जिनके मुखिया जैसे थे महावीर जी। उनका अचनाक चले जाना बहुत दुखद है। हम सब अब एक अनोखे से बंधन में बंध गए हैं। शब्दों और शे’रों का रिश्ता सा बन गया है आप सब से। है तो ये सब एक सपना सा ही लेकिन हक़ीकत से कम नहीं। खैर! ये तो रंग-मंच है। जब अपना क़िरदार ख़त्म हुआ तो परदे के पीछे चले जाना हैं। लेकिन खेल चलता रहता है , यही सब से बड़ी माया है। महावीर जी को आज की ग़ज़ल की तरफ से विनम्र श्रदाँजलि। तरही मुशायरे के क्रम को आगे बढ़ाते हैं।
मुशायरे के अगले शायर और शाइरा हिमाचल प्रदेश से हैं। मिसरा-ए-तरह" सोच के दीप जला कर देखो" पर इनकी ग़ज़लें मुलाहिज़ा कीजिए।
चंद्र रेखा ढडवाल
सूनी आँख सजा कर देखो
सपना एक जगा कर देखो
यह भी एक दुआ, पिंजरे से
पाखी एक उड़ा कर देखो
तपती रेत पे सहरा की तुम
दरिया एक बहा कर देखो
उसको भी हँसना आता है
मीठे बोल सुना कर देखो
वो भी जी का हाल कहेगा
अपना हाल सुना कर देखो
राह सिमट जाएगी पल में
बस इक पाँव बढ़ाकर देखो
अपना चाहा बहुत दिखाया
मेरा ख़्वाब दिखाकर देखो
धू-धू जलती इस बस्ती में
अपना आप बचाकर देखो
वक़्त बहुत धुँधला-धुँधला है
सोच के दीप जलाकर देखो
जान तुम्हारी के सौ सदक़े
ग़ैर की जान बचा कर देखो
जोग निभाना तो आसाँ है
रिश्ता एक निभा कर देखो
एम.बी.शर्मा मधुर
सोये ख़्वाब जगा कर देखो
दुनिया और बना कर देखो
हो जाएँगी सदियाँ रौशन
सोच के दीप जला कर देखो
रूठो यार से लेकिन पहले
मन की बात बता कर देखो
मिल जाएगा कोई तो अपना
सबसे हाथ मिलाकर देखो
शर्म-हया का नूर है अपना
यह तुम शम्अ बुझाकर देखो
सर टकराने वाले लाखों
तुम दीवार बनाकर देखो
सबका है महबूब तसव्वुर
पंख ‘मधुर’ ये लगाकर देखो
मुशायरे के अगले शायर और शाइरा हिमाचल प्रदेश से हैं। मिसरा-ए-तरह" सोच के दीप जला कर देखो" पर इनकी ग़ज़लें मुलाहिज़ा कीजिए।
चंद्र रेखा ढडवाल
सूनी आँख सजा कर देखो
सपना एक जगा कर देखो
यह भी एक दुआ, पिंजरे से
पाखी एक उड़ा कर देखो
तपती रेत पे सहरा की तुम
दरिया एक बहा कर देखो
उसको भी हँसना आता है
मीठे बोल सुना कर देखो
वो भी जी का हाल कहेगा
अपना हाल सुना कर देखो
राह सिमट जाएगी पल में
बस इक पाँव बढ़ाकर देखो
अपना चाहा बहुत दिखाया
मेरा ख़्वाब दिखाकर देखो
धू-धू जलती इस बस्ती में
अपना आप बचाकर देखो
वक़्त बहुत धुँधला-धुँधला है
सोच के दीप जलाकर देखो
जान तुम्हारी के सौ सदक़े
ग़ैर की जान बचा कर देखो
जोग निभाना तो आसाँ है
रिश्ता एक निभा कर देखो
एम.बी.शर्मा मधुर
सोये ख़्वाब जगा कर देखो
दुनिया और बना कर देखो
हो जाएँगी सदियाँ रौशन
सोच के दीप जला कर देखो
रूठो यार से लेकिन पहले
मन की बात बता कर देखो
मिल जाएगा कोई तो अपना
सबसे हाथ मिलाकर देखो
शर्म-हया का नूर है अपना
यह तुम शम्अ बुझाकर देखो
सर टकराने वाले लाखों
तुम दीवार बनाकर देखो
सबका है महबूब तसव्वुर
पंख ‘मधुर’ ये लगाकर देखो
Thursday, November 18, 2010
श्रदाँजलि
(1933-2010)
हमारे बहुत ही प्रिय , आदरणीय तथा मार्गदर्शक श्री महावीर शर्मा जी अब हमारे बीच नहीं रहे । शायर और लेखक महावीर शर्मा जी से सारा ब्लाग जगत वाकिफ़ है। आज ही ये दुखद समाचार हमें मिला है। प्रमात्मा इस बिछड़ी हुई आत्मा को शांति दे। हम इस अज़ीम शायर को श्रदाँजलि देते हैं।
Monday, November 15, 2010
मुशायरे के अगले दो शायर
मिसार-ए-तरह" सोच के दीप जला कर देखो" पर अगली दो ग़ज़लें मुलाहिज़ा कीजिए ।
जोगेश्वर गर्ग
जागो और जगा कर देखो
सोच के दीप जला कर देखो
खूब हिचक होती है जिन पर
वो सब राज़ बता कर देखो
आग लगाने वाले लोगो
इक दिन आग बुझा कर देखो
बारिश चूती छत के नीचे
सारी रात बिता कर देखो
कोई नहीं जिनका उन सब को
सीने से चिपका कर देखो
बच्चों के नन्हे हाथों को
तारे चाँद थमा कर देखो
"जोगेश्वर" उनकी महफ़िल में
अपनी ग़ज़ल सुना कर देखो
कुमार ज़ाहिद
लरज़ी पलक उठा कर देखो
ताब पै आब चढ़ा कर देखो
गिर जाएंगी सब दीवारें
सर से बोझ गिरा कर देखो
दुनिया को फिर धोक़ा दे दो
हँसकर दर्द छुपा कर देखो
तुम पर्वत को राई कर दो
दम भर ज़ोर लगा कर देखो
बंजर में भी फूल खिलेंगे
कड़ी धूप में जा कर देखो
अँधियारे में सुबह छुपी है
सोच के दीप जला कर देखो
लिपट पड़ेगी झूम के तुमसे
कोई शाख़ हिला कर देखो
ख़ाली हाथ नहीं है कोई
बढ़कर हाथ मिला कर देखो
ज़िन्दा हर तस्वीर है ‘ज़ाहिद’
टूटे कांच हटा कर देखो
जोगेश्वर गर्ग
जागो और जगा कर देखो
सोच के दीप जला कर देखो
खूब हिचक होती है जिन पर
वो सब राज़ बता कर देखो
आग लगाने वाले लोगो
इक दिन आग बुझा कर देखो
बारिश चूती छत के नीचे
सारी रात बिता कर देखो
कोई नहीं जिनका उन सब को
सीने से चिपका कर देखो
बच्चों के नन्हे हाथों को
तारे चाँद थमा कर देखो
"जोगेश्वर" उनकी महफ़िल में
अपनी ग़ज़ल सुना कर देखो
कुमार ज़ाहिद
लरज़ी पलक उठा कर देखो
ताब पै आब चढ़ा कर देखो
गिर जाएंगी सब दीवारें
सर से बोझ गिरा कर देखो
दुनिया को फिर धोक़ा दे दो
हँसकर दर्द छुपा कर देखो
तुम पर्वत को राई कर दो
दम भर ज़ोर लगा कर देखो
बंजर में भी फूल खिलेंगे
कड़ी धूप में जा कर देखो
अँधियारे में सुबह छुपी है
सोच के दीप जला कर देखो
लिपट पड़ेगी झूम के तुमसे
कोई शाख़ हिला कर देखो
ख़ाली हाथ नहीं है कोई
बढ़कर हाथ मिला कर देखो
ज़िन्दा हर तस्वीर है ‘ज़ाहिद’
टूटे कांच हटा कर देखो
Saturday, November 13, 2010
चौथी क़िस्त - सोच के दीप जला कर देखो
इस चौथी क़िस्त में हम मिसरा-ए-तरह " सोच के दीप जला कर देखो" पर नवनीत शर्मा और तिलक राज कपूर की ग़ज़लें पेश कर रहे हैं। उम्मीद है कि ये ग़ज़लें आपको पसंद आऐंगी।
नवनीत शर्मा
खुद को शक्ल दिखा कर देखो
शख्स नया इक पा कर देखो
भरी रहेगी यूं ही दुनिया
आकर देखो, जाकर देखो
गा लेते हैं अच्छा सपने
दिल का साज बजा कर देखो
पीठ में सूरज की अंधियारा
उसके पीछे जा कर देखो
आ जाओगे खुद ही सुर में
अपना होना गा कर देखो
क्या तेरा , क्या मेरा प्यारे
ये मरघट में जाकर देखो
मिल जाएं तो उनसे कहना
मेरे घर भी आकर देखो
डूबा है जो ध्यान में कब से
उसके ध्यान में आकर देखो
दूजे के ज़ख्मों पर मरहम
ये राहत भी पा कर देखो
ज़ेहन में कितनी तारीकी है
सोच के दीप जला कर देखो
दूसरे शायर:
तिलक राज कपूर
चोट जिगर पर खाकर देखो
फिर दिल को समझा कर देखो
जाने क्या-क्या सीखोगे तुम
इक बच्चा बहला कर देखो
जिसकी कोई नहीं सुनता है
उसकी पीड़ा गा कर देखो।
कुछ देने का वादा है तो
बदरी जैसे छा कर देखो
जिसको ठुकराते आये हो
उसको भी अपना कर देखो
लड़ना है काली रातों से
सोच के दीप जला कर देखो
खून पसीने की, मेहनत की
रोटी इक दिन खाकर देखो
दर्द लहू का क्या होता है
अपना खून बहा कर देखो
चिंगारी की फि़त्रत है तो
घर में आग लगाकर देखो
अगर दबाने की इच्छा है
चाहत एक दबा कर देखो
‘राही’ नाज़ुक दिल है इसको
ऐसे मत इठला कर देखो
नवनीत शर्मा
खुद को शक्ल दिखा कर देखो
शख्स नया इक पा कर देखो
भरी रहेगी यूं ही दुनिया
आकर देखो, जाकर देखो
गा लेते हैं अच्छा सपने
दिल का साज बजा कर देखो
पीठ में सूरज की अंधियारा
उसके पीछे जा कर देखो
आ जाओगे खुद ही सुर में
अपना होना गा कर देखो
क्या तेरा , क्या मेरा प्यारे
ये मरघट में जाकर देखो
मिल जाएं तो उनसे कहना
मेरे घर भी आकर देखो
डूबा है जो ध्यान में कब से
उसके ध्यान में आकर देखो
दूजे के ज़ख्मों पर मरहम
ये राहत भी पा कर देखो
ज़ेहन में कितनी तारीकी है
सोच के दीप जला कर देखो
दूसरे शायर:
तिलक राज कपूर
चोट जिगर पर खाकर देखो
फिर दिल को समझा कर देखो
जाने क्या-क्या सीखोगे तुम
इक बच्चा बहला कर देखो
जिसकी कोई नहीं सुनता है
उसकी पीड़ा गा कर देखो।
कुछ देने का वादा है तो
बदरी जैसे छा कर देखो
जिसको ठुकराते आये हो
उसको भी अपना कर देखो
लड़ना है काली रातों से
सोच के दीप जला कर देखो
खून पसीने की, मेहनत की
रोटी इक दिन खाकर देखो
दर्द लहू का क्या होता है
अपना खून बहा कर देखो
चिंगारी की फि़त्रत है तो
घर में आग लगाकर देखो
अगर दबाने की इच्छा है
चाहत एक दबा कर देखो
‘राही’ नाज़ुक दिल है इसको
ऐसे मत इठला कर देखो
Thursday, November 11, 2010
मुशायरे की तीसरी क़िस्त
इस क़िस्त में आज की ग़ज़ल पर पहली बार शाइरा डॉ कविता'किरण'की ग़ज़ल पेश कर रहे हैं। मैं तहे-दिल से इनका इस मंच पर स्वागत करता हूँ। इनका एक शे’र मुलाहिज़ा कीजिए जो शाइरा के तेवर और कहन का एक खूबसूरत नमूना है-
कलम अपनी,जुबां अपनी, कहन अपनी ही रखती हूँ,
अंधेरों से नहीं डरती 'किरण' हूँ खुद चमकती हूँ,
इससे बेहतर और क्या परिचय हो सकता है। खैर ! लीजिए मिसरा-ए-तरह "सोच के दीप जला कर देखो " पर इनकी ये ग़ज़ल-
डॉ कविता'किरण'
चाहे आँख मिला कर देखो
चाहे आँख बचा कर देखो
लोग नहीं, रिश्ते रहते हैं
मेरे घर में आकर देखो
रोज़ देखते हो आईना
आज नकाब उठा कर देखो
समझ तुम्हारी रोशन होगी
सोच के दीप जला कर देखो
दर्द सुरीला हो जायेगा
दिल से इसको गा कर देखो
और अब पेश है देवी नांगरानी जी की ग़ज़ल । आप तो बहुत पहले से आज की ग़ज़ल से जुड़ी हुई हैं।
देवी नांगरानी
चोट खुशी में खा कर देखो
गम में जश्न मना कर देखो
बात जो करनी है पत्थर से
लब पे मौन सजा कर देखो
बचपन फिर से लौट आएगा
गीत खुशी के गा कर देखो
बिलख रहा है भूख से बच्चा
उसकी भूख मिटा कर देखो
जीवन भी इक जंग है देवी
हार में जीत मना कर देखो
इस बहर के बारे में कुछ चर्चा करना चाहता हूँ। ये बड़ी सीधी-सरल लगने वाली बहर भी बड़ी पेचीदा है। मसलन इस बहर में कुछ छूट है जो बड़े-बड़े शायरों ने ली भी है लेकिन कई शायर या अरूज़ी इसे वर्जित भी मानते हैं। हिंदी स्वभाव कि ये बहरें हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। चार फ़ेलुन की ये बहर है तो मुतदारिक की मुज़ाहिफ़ शक्ल लेकिन ये किसी मात्रिक छंद से भी मेल खा सकती है सो ये बहस का मुद्दा बन जाता है। और ये देखिए जिस ग़ज़ल से मिसरा दिया उसमें देखिए-
किसी अकेली शाम की चुप में
गीत पुराने गा कर देखो
इस शे’र में मिसरा 12 से शुरू हुआ है।
जाग जाग कर उम्र कटी है
नींद के द्वार हिला कर देखो
और यहाँ पर 21 21 से शुरू हुआ। सो हम ये छूट ले सकते हैं लेकिन जो लय फ़ेलुन(22) से बनेगी वो यकी़नन बेहतर होगी। इसीलिए मैं सारे मिसरों और शब्दों के फ़ेलुन में होने की गुज़ारिश करता हूँ।
कलम अपनी,जुबां अपनी, कहन अपनी ही रखती हूँ,
अंधेरों से नहीं डरती 'किरण' हूँ खुद चमकती हूँ,
इससे बेहतर और क्या परिचय हो सकता है। खैर ! लीजिए मिसरा-ए-तरह "सोच के दीप जला कर देखो " पर इनकी ये ग़ज़ल-
डॉ कविता'किरण'
चाहे आँख मिला कर देखो
चाहे आँख बचा कर देखो
लोग नहीं, रिश्ते रहते हैं
मेरे घर में आकर देखो
रोज़ देखते हो आईना
आज नकाब उठा कर देखो
समझ तुम्हारी रोशन होगी
सोच के दीप जला कर देखो
दर्द सुरीला हो जायेगा
दिल से इसको गा कर देखो
और अब पेश है देवी नांगरानी जी की ग़ज़ल । आप तो बहुत पहले से आज की ग़ज़ल से जुड़ी हुई हैं।
देवी नांगरानी
चोट खुशी में खा कर देखो
गम में जश्न मना कर देखो
बात जो करनी है पत्थर से
लब पे मौन सजा कर देखो
बचपन फिर से लौट आएगा
गीत खुशी के गा कर देखो
बिलख रहा है भूख से बच्चा
उसकी भूख मिटा कर देखो
जीवन भी इक जंग है देवी
हार में जीत मना कर देखो
इस बहर के बारे में कुछ चर्चा करना चाहता हूँ। ये बड़ी सीधी-सरल लगने वाली बहर भी बड़ी पेचीदा है। मसलन इस बहर में कुछ छूट है जो बड़े-बड़े शायरों ने ली भी है लेकिन कई शायर या अरूज़ी इसे वर्जित भी मानते हैं। हिंदी स्वभाव कि ये बहरें हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। चार फ़ेलुन की ये बहर है तो मुतदारिक की मुज़ाहिफ़ शक्ल लेकिन ये किसी मात्रिक छंद से भी मेल खा सकती है सो ये बहस का मुद्दा बन जाता है। और ये देखिए जिस ग़ज़ल से मिसरा दिया उसमें देखिए-
किसी अकेली शाम की चुप में
गीत पुराने गा कर देखो
इस शे’र में मिसरा 12 से शुरू हुआ है।
जाग जाग कर उम्र कटी है
नींद के द्वार हिला कर देखो
और यहाँ पर 21 21 से शुरू हुआ। सो हम ये छूट ले सकते हैं लेकिन जो लय फ़ेलुन(22) से बनेगी वो यकी़नन बेहतर होगी। इसीलिए मैं सारे मिसरों और शब्दों के फ़ेलुन में होने की गुज़ारिश करता हूँ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
ग़ज़ल लेखन के बारे में आनलाइन किताबें - ग़ज़ल की बाबत > https://amzn.to/3rjnyGk बातें ग़ज़ल की > https://amzn.to/3pyuoY3 ग़ज़...
-
स्व : श्री प्राण शर्मा जी को याद करते हुए आज उनके लिखे आलेख को आपके लिए पब्लिश कर रहा हूँ | वो ब्लागिंग का एक दौर था जब स्व : श्री महावीर प...
-
आज हम ग़ज़ल की बहरों को लेकर चर्चा आरम्भ कर रहे हैं | आपके प्रश्नों का स्वागत है | आठ बेसिक अरकान: फ़ा-इ-ला-तुन (2-1-2-2) मु-त-फ़ा-इ-लुन(...