Monday, December 1, 2008
मुनव्वर राना की आज के हालात पर एक ग़ज़ल
ग़ज़ल
नुमाइश के लिए गुलकारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
लड़ाई की मगर तैयारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
मुलाक़ातों पे हँसते बोलते हैं मुस्कराते हैं
तबीयत में मगर बेज़ारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
खुले रखते हैं दरवाज़े दिलों के रात दिन दोनों
मगर सरहद पे पहरेदारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
उसे हालात ने रोका मुझे मेरे मसायल ने
वफ़ा की राह में दुश्वारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
मेरा दुश्मन मुझे तकता है मैं दुश्मन को तकता हूँ
कि हायल राह में किलकारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
मुझे घर भी बचाना है वतन को भी बचाना है
मिरे कांधे पे ज़िम्मेदारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
***
तमाम सैनिकों को सैल्यूट जिन्होंने हाल ही मे मुंबई मे हुए आतंकी हमले मे अपनी जान देकर इस देश को बचाया और हमले में मरे सब लोग भी शहीद ही हैं.उन सब लोगों को शत-शत नमन.ऐसा हादिसा कभी दोबारा न हो इसके लिए उस मालिक से दुआ करते हैं .
शिव ओम अंबर जी ने ठीक कहा है:
राजभवनों की तरफ़ न जायें फरियादें,
पत्थरों के पास अभ्यंतर नहीं होता
ये सियासत की तवायफ़ का टुप्पटा है
ये किसी के आंसुओं से तर नहीं होता।
....और दुआ करते हैं कि सियासतदानॊं को भी कुछ सबक मिले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
ग़ज़ल लेखन के बारे में आनलाइन किताबें - ग़ज़ल की बाबत > https://amzn.to/3rjnyGk बातें ग़ज़ल की > https://amzn.to/3pyuoY3 ग़ज़...
-
स्व : श्री प्राण शर्मा जी को याद करते हुए आज उनके लिखे आलेख को आपके लिए पब्लिश कर रहा हूँ | वो ब्लागिंग का एक दौर था जब स्व : श्री महावीर प...
-
आज हम ग़ज़ल की बहरों को लेकर चर्चा आरम्भ कर रहे हैं | आपके प्रश्नों का स्वागत है | आठ बेसिक अरकान: फ़ा-इ-ला-तुन (2-1-2-2) मु-त-फ़ा-इ-लुन(...
6 comments:
खुले रखते हैं दरवाज़े दिलों के रात दिन दोनों
मगर सरहद पे पहरेदारियाँ दोनों तरफ़ से हैं
लाजवाब ग़ज़ल जिसका हर शेर कमाल का है....मुन्नवर जी की बात ही अलग है... आपने बहुत माकूल ग़ज़ल चुनी है आज के हालात पर...
नीरज
सही समय पर बढ़िया गज़ल लेकर आए हैं आप। पढ़वाने के लिए शुक्रिया।
बड़े दिनों बाद दिखे हैं सतपाल जी
शिव ओम अंबर जी की इन नायब पंक्तियों के लिये बहुत बहुत शुक्रिया
बहुत ही बढिया गजल! बधाई
मुझे अब रौशनी दिखने लगी है,
धुएं के बीच शायद लौ जली है...
देश को तोडने वाले शायद भूल जाते हैं कि इन कायरतापूर्ण हरकतों से देश और भी ज़्यादा एकजुट हो जाता है!
जय़ हिन्द जय़ भारत!!
Very nice post, thanks for sharing. I have gained a lot of knowledge will definitely come again
ร้านล้างรถอุบล
Post a Comment