Monday, March 24, 2025

विनोद कुमार शुक्ल





विनोद कुमार शुक्ल-कविता सबसे ग़रीब आदमी की  

सबसे ग़रीब आदमी की
सबसे कठिन बीमारी के लिए

सबसे बड़ा विशेषज्ञ डॉक्टर आए
जिसकी सबसे ज़्यादा फ़ीस हो

सबसे बड़ा विशेषज्ञ डॉक्टर
उस ग़रीब की झोंपड़ी में आकर

झाड़ू लगा दे
जिससे कुछ गंदगी दूर हो।

सामने की बदबूदार नाली को
साफ़ कर दे

जिससे बदबू कुछ कम हो।
उस ग़रीब बीमार के घड़े में

शुद्ध जल दूर म्युनिसिपल की
नल से भरकर लाए।

बीमार के चीथड़ों को
पास के हरे गंदे पानी के डबरे

से न धोए।
कहीं और धोए।

बीमार को सरकारी अस्पताल
जाने की सलाह न दे।

कृतज्ञ होकर
सबसे बड़ा डॉक्टर सबसे ग़रीब आदमी का इलाज करे

और फ़ीस माँगने से डरे।
सबसे ग़रीब बीमार आदमी के लिए

सबसे सस्ता डॉक्टर भी
बहुत महँगा है।



BUY THIS BOOK >>> https://amzn.to/4iyqq8c

disclaimer-affiliated link


1 comment:

Anita said...

मार्मिक रचना