
न होगी कभी जिसकी कम रोशनी
वो शम-ए- मुहब्बत जला कर चले
बर्क़ी जी के इस खूबसूरत शे’र के साथ हाज़िर हैं अगली तीन ग़ज़लें-
डा.अहमद अली बर्क़ी आज़मी
जो था अर्ज़ वह मुद्दआ कर चले
जफाओं के बदले वफा कर चले
कोई उसका इनआम दे या न दे
जो था फ़र्ज़ अपना अदा कर चले
है वादा ख़िलाफ़ी तुम्हारा शआर
किया था जो वादा निभा कर चले
खटकता है तुमको हमारा वजूद
हमीं थे जो सब कुछ फ़िदा कर चले
नहीं है कोई अपना पुरसान-ए-हाल
जो कहना था हमको सुना कर चले
सुनूँ मैं भी तुम यह बताओ कहां
मेरा ख़ून-ए-नाहक़ बहा कर चले
सितम सह के भी हमने उफ तक न की
हम उसके लिए यह दुआ कर चले
न होगी कभी जिसकी कम रोशनी
वो शम-ए- मुहब्बत जला कर चले
तुम ऐसे सनम हो जिसे हम सदा
नज़र में सभी की ख़ुदा कर चले
नज़र अब चुराते हैं वह गुल अज़ार
जिन्हें सुर्ख़रू बारहा कर चले
यक़ीं तुमको मेरी बला से न आए
जो थी बदगुमानी मिटा कर चले
तबीयत है बर्क़ी की जिद्दत पसंद
किसी ने नहीं जो किया कर चले
प्रेमचंद सहजवाला
वो नज़रे-करम मुझ पे क्या कर चले
नज़र में सभी की ख़ुदा कर चले
जो अपने थे वो सब दगा कर चले
परायों का अब आसरा कर चले
यहीं से वो गुज़रा किये आजकल
यही सोच कर गुल बिछा कर चले
किये नज़्र तुमने जो अरमान कल
वही आज लोरी सुना कर चले
सज़ा-ए-कज़ा उन मसीहाओं को
जो सच से हैं पर्दा हटा कर चले
मेरी हक़-बयानी का ये है सिला
वो मेरा घरौंदा जला कर चले
ख़ुर्शीदुल हसन नय्यर
रहे-इश्क़ में हम यह क्या कर चले
कसक दिल की किसको सुना कर चले
ग़मो- दर्द जिसने न समझे कभी
उसे ज़ख़्मे-दिल क्यों दिखा कर चले
कहीं हसरतें आह भरती रहीं
कही जामे-उलफ़त लुढ़ा कर चले
वह जाज़िब नज़र हो गया पैरहन
जिसे आप तन पर सजा कर चले
जो रस्म-ए-वफ़ा तर्क करते रहे
वही बा वफ़ा से गिला कर चले
भला इश्क़ क्यूँ हुस्न-ए-मग़रूर से
बता आजज़ी इल्तेजा कर चले
वो सुन कर मेरी दास्तान-ए-अलम
बडे नाज़ से मुस्कुरा कर चले
चली ज़ुलमत-ए-शब की आंधी बहुत
दीया हम भी सर पर जला कर चले
न था जिस सनम का कोई उसको हम
नज़र में सभी की ख़ुदा कर चले







